Skip to main content

Celebrating Self Destruction

I'm the mute spectator of my own death,
Inhaling oxides of sulphur at my own will,
Forgetting my own ethos to counter someone else ,
Bloodsheds don't amuse - Lemme go for my own kill.

Loving the raging flames in my own lungs,
Mocking those who try to work on goal,
Sheathing the gills with the plastic,
Global warming, Climate change and ozone hole,

Lighting diyas for Facebook & Instagram,
Soaking mantras and pooja with the bomb sound,
Wisdom and Knowledge is far gone,
You burst Diwali and I'm new year bound.

The debates of euthanasia are signed in twitter wars,
My festivities are D-Day for animals and mine for atmosphere,
Let us both equate by killings plants together,
That's my culture and that's my culture.

I'm a human being. I once loved the life and its cycle,
But the quest and greed for power has blinded me,
The sin I'm doing don't have any resurrection,
Once celebrated life now I'm celebrating self destruction.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ...

सुबह के चार बजकर पचपन मिनट हो रहे हैं , पिताजी की ४ मिस कॉल हो चुके हैं और दिल्ली की कंपकपाती ठंड की सुबह मेरे मित्र और मैं सड़क पे खड़े हो कर  कैब बुक कर रहे हैं , देर ना हो जाए इसलिए पहले निकल रहे हैं स्टेशन के लिए , ६:२५ की आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस पकड़  के  विशाखापट्टनम जो जाना है पिता और मां के  पास । जैसे तैसे ९८ रुपए की कैब बुक हुई और अपने मित्र को गले लगाकर विदा लेते हुए कैब में बैठे । शुरुआत में मुस्कुराते हुए मन ही मन दोस्त के साथ हुई रात २ बजे तक की बातें याद की और सोचा की दोस्त और दोस्ती कितनी खास होती है कि नींद भूलकर बस पुराने दिन याद करते हैं तभी ड्राइवर ने मेरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए कहा कि कहा से हो भाई , बातों बातों में पता चला कि देश के हर नागरिक की दिली ख्वाहिशें कितनी खास होती हैं और हर दिल क्या कहता है । पूरे २५ मिनट तक ड्राइवर मुझे देश में  सारे सुधार की गुंजाइश बताई और मन ही मन ये इच्छा भी जाहिर कर दी कि वो देश का प्रधामंत्री होता तो क्या करता - बढ़िया लगा कम से कम जो काम विपक्ष के नेता नहीं कर पाते वो आम नागरिक तो बोल देता है । ठीक ६:२५ पर रेलगाड़ी श

दिल की बातें

रेलगाड़ी और घर के प्यार के बीच एक गहरा संबंध होता है । घर की याद बाहर रहने वाले लोगों को हमेशा ही सताती है चाहे बाहर रहने वाला व्यक्ति कितने भी मजबूत हृदय वाला क्यों ना हो । मेरी दादी से जुड़ी कुछ यादें जिनमें मेरे बचपन में जब मैं छोटा हुआ करता था तो मेरे जन्मदिन पर उनके द्वारा तिलक लगा के और आरती उतार करके जन्मदिन मनाया जाता था । उस समय इन चीज़ों की इतनी एहमियत नही पता थी । कुछ दिनों पहले मेरी डिग्री के इस अंतिम वर्ष में मुझे ख्याल आया कि क्यों ना फिर से वो बचपन की याद को दोहराया जाए । हालांकि दादी अब चारपाई तक सीमित रह गई हैं और अपनी वृद्धावस्था यापन कर रही हैं । अब बोलती नहीं हैं , खुद से उठ भी नहीं पाती । लेकिन इस अवस्था में भी उनसे तिलक लगवाने की लालसा ने मुझे घर का टिकट कराने के लिए बाध्य कर दिया । घर में बिना किसी को बताए मैंने टिकट करा लिया और घर आने को तैयार हो गया । जन्मदिन से दो दिन पहले मैं अचानक घर पहुंचा तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ । दादी के पास बैठा और पूरे यकीन से पूछा कि - " हम के हयी माई ? " , मुझे पता था दादी नही बता पाएंगी । दादी ने कुछ ही वक्त लिया होगा

Climate Change - Indians need endorsements or Introspection ?

A quivering and trembling voice of a teen girl resonated the crowns of the World leaders at United Nations. "How dare you ?" as she asked them, it awakened the limited time consciousness of the people around the globe including our nation. There were several retweets, facebook posts, Instagram Stories and placards and people on streets ( Placards of paper and plastics which will be in dustbin soon and people creating noise pollution as they say ). But a nation which was once 'WORLD LEADER' or 'VISHWA GURU' needs endorsements, movements and hashtags from West to wake up their conscience is something which hard to fathom. Specially for this generation to understand their duties towards environment and actual realization to bring those habits into their lifestyle shouldn't be difficult. We were introduced to Environmental Studies while we were in class 5th or 6th of our school lives. Right ? The compromises and adjustments which everyone needs to make i